बीते 18 दिनों में 15 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, डीजल 3.41 रु. और पेट्रोल 2.55 रु. तक हुआ महंगा

By: Pinki Mon, 07 Dec 2020 4:59:50

बीते 18 दिनों में 15 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, डीजल 3.41 रु. और पेट्रोल 2.55 रु. तक हुआ महंगा

दिसंबर में पेट्रोल 1 रुपए 37 पैसे और डीजल 1 रुपए 45 पैसे महंगा हो चुका है।सरकारी तेल कंपनियों ने बीते 18 दिनों में यानी 20 नवंबर से 7 दिसंबर तक 15 बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। 15 बार हुई इस बढ़ोतरी के कारण डीजल 3.41 पैसे और पेट्रोल करीब 2.55 रुपए तक महंगा हो गया है।

दिल्ली में 8 साल पहले यानी जून 2012 में पेट्रोल 71 और डीजल 41 रुपए/लीटर था। यानी पेट्रोल के मुकाबले डीजल 30 रुपए सस्ता हुआ करता था। वहीं, मुंबई में जून 2012 में यह फर्क 32 रुपए का था। तब वहां पेट्रोल 76 रुपए और डीजल 45 रुपए प्रति लीटर था। लेकिन अब डीजल और पेट्रोल में 10 रुपए का अंतर नहीं रह गया है। अभी दिल्ली में पेट्रोल 83.71 और डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में अभी पेट्रोल 90.34 और डीजल 80.51 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 7 दिसंबर को लगातार छठवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा किया है। आज डीजल की कीमत में 31 पैसे तक की बढ़ोतरी की है, वहीं पेट्रोल की कीमत 33 पैसे तक बढ़ी हैं। इससे पहले रविवार को भी डीजल की कीमत 30 पैसे और पेट्रोल की कीमत 28 पैसे तक बढ़ी थीं।

ये भी पढ़े :

# किसान आंदोलन: अवॉर्ड लौटाने पर अड़े 30 एथलीट्स, राष्‍ट्रपति भवन जाने से पुलिस ने रोका

# किसान आंदोलन को सियासी समर्थन : गाड़ियां रोकी गईं तो पैदल चले, पुलिस ने की घेराबंदी तो धरने पर बैठे, फिर हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव

# किसानों का भारत बंद कल, जानिए आपके राज्‍य में कितना रहेगा इसका असर

# 8 दिसंबर को 'भारत बंद': जाने दिल्ली में कौन सा रोड खुला और कौन सा है बंद!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com